दरभंगा। बिहार की राजनीति भारत के दूसरे राज्यों से अलग है। चुनाव के दौरान बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां जातिगत समीकरण को साधने का प्रयास करते हैं लेकिन एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बिहार के मुसलमान आरजेडी को ही वोट करते हैं।
इसी विषय पर दरभंगा में जनता को संबोधित करते हुए जनसूराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने बताई बहुत ही दिलचस्प बात...
आखिर बिहार के मुसलमान आरजेडी को ही क्यों वोट करते हैं
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमान की हालत एससी एसटी के बाद सबसे अधिक खराब है । दरअसल मुसलमान का कहना है कि चाहे मर जाएं लेकिन भाजपा को तो वोट नहीं दे सकते हैं । भाजपा तो मुसलमान विरोधी पार्टी है । तो भैया बिहार में बचा कौन ? प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तो दो ही दल हैं एक मोदी जी की भाजपा दूसरा लालू जी का लालटेन । नीतीश कुमार को तो पता ही नहीं है कि कितना देर लालटेन पड़कर लटकेंगे और कब उछलकर कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। तो यह जितना मुसलमान लोग का कहना है कि चाहे जिए चाहे मरे भाजपा को तो वोट नहीं दे सकते । तो फिर लालटेन को ही वोट दे देते हैं ।