Type Here to Get Search Results !

Mega_Menu

बिहार के मुसलमान आरजेडी को ही क्यों वोट करते हैं

 दरभंगा। बिहार की राजनीति भारत के दूसरे राज्यों से अलग है। चुनाव के दौरान बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां जातिगत समीकरण को साधने का प्रयास करते हैं लेकिन एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बिहार के मुसलमान आरजेडी को ही वोट करते हैं। 

Bihar me musalman RJD ko kyo karte hain vote

इसी विषय पर दरभंगा में जनता को संबोधित करते हुए जनसूराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने बताई बहुत ही दिलचस्प बात...


आखिर बिहार के मुसलमान आरजेडी को ही क्यों वोट करते हैं
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमान की हालत एससी एसटी के बाद सबसे अधिक खराब है । दरअसल मुसलमान का कहना है कि चाहे मर जाएं लेकिन भाजपा को तो वोट नहीं दे सकते हैं । भाजपा तो मुसलमान विरोधी पार्टी है । तो भैया बिहार में बचा कौन ? प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तो दो ही दल हैं एक मोदी जी की भाजपा दूसरा लालू जी का लालटेन । नीतीश कुमार को तो पता ही नहीं है कि कितना देर लालटेन पड़कर लटकेंगे और कब उछलकर कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। तो यह जितना मुसलमान लोग का कहना है कि चाहे जिए चाहे मरे भाजपा को तो वोट नहीं दे सकते । तो फिर लालटेन को ही वोट दे देते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

320*50