यहां जिस जीव की बात की जा रही है, वो आपके ही घर के आसपास मिल जाता है. कई बार तो इसका एक डंक वक्त पर इलाज न मिले तो जानलेवा हो जाता है. ये खतरनाक जीव बिच्छू है, जिसके जहर की कीमत एक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है. बिच्छू का एक लीटर ज़हर $10,302,700 यानि भारतीय मुद्रा में 85 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिकता है, जो काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है.
एक बिच्छू में होता है 2 मिलीलीटर ज़हर
एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है. सोचिए अगर एक बिच्छू का भी ज़हर हाथ लग जाए तो आप लखपति तो बन ही सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिच्छू का ज़हर किस काम में आता होगा, जो इसे इतना महंगा खरीदा जाता है. आपको बता दें कि एंटी वेनोम बनाने के अलावा ऑस्टियोअर्थराइटिस, इरीटेबल बोवल सिंड्रोम और माइएस्थेनिया ग्रेविस के इलाज में इसे इस्तेमाल किया जाता है. लैब में पाउडर फॉर्म में तब्दील करके इसे बेचा जाता है.
एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है. सोचिए अगर एक बिच्छू का भी ज़हर हाथ लग जाए तो आप लखपति तो बन ही सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिच्छू का ज़हर किस काम में आता होगा, जो इसे इतना महंगा खरीदा जाता है. आपको बता दें कि एंटी वेनोम बनाने के अलावा ऑस्टियोअर्थराइटिस, इरीटेबल बोवल सिंड्रोम और माइएस्थेनिया ग्रेविस के इलाज में इसे इस्तेमाल किया जाता है. लैब में पाउडर फॉर्म में तब्दील करके इसे बेचा जाता है.