औरंगाबाद: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले छात्र राष्ट्रीय जनता दल (छात्र राजद) ने अपने छात्र संवाद अभियान को गति दी है। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभारी सुनू कुमार सुमन ने की, जबकि मंच संचालन समाजसेवी संतोष कुमार ने किया।
छात्र संवाद का मुख्य उद्देश्य तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी संगठन को मजबूत करना बताया गया। छात्र राजद जिला अध्यक्ष प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि यदि 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो बिहार के छात्र-नौजवानों को 10 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी। उन्होंने तेजस्वी यादव की "माई-बहिन योजना" के तहत ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना की भी जानकारी दी और उन्हें "बिहार का भविष्य" बताया।
इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव कालेश्वर प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संजय यादव, जिला पार्षद शंकर यदुवंशी, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुमार समेत कई अन्य राजद नेता शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव की सरकार बनती है, तो युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, दिव्यांग पेंशन और वृद्धा पेंशन में वृद्धि होगी।
11 प्रखंडों में होगा छात्र संवाद अभियान
छात्र राजद नेताओं ने घोषणा की कि यह छात्र संवाद कार्यक्रम 11 प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद "प्रतिभा खोज समान ज्ञान प्रतियोगिता" का आयोजन भी होगा। वक्ताओं ने कहा कि छात्र राजद के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और वे तेजस्वी यादव के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल छात्र राजद के पदाधिकारी:
इस अवसर पर छात्र राजद उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रितेश कुमार मेहता, सुनील कुमार मेहता, दीपक कुमार, मो. आदिल, मोहम्मद कौसर, विवेक कुमार, अरविंद कुमार यादव, शालू कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छात्र संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राजद ने अपने संगठन को मजबूत करने और युवा मतदाताओं को जोड़ने की रणनीति पर जोर दिया है।