आज बरंडा रामपुर पंचायत स्थित श्रीराम छावनी धाम में श्री कृष्ण जी की छठी बहुत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर औरंगाबाद जदयू युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंद्रवंशी के साथ-साथ औरंगाबाद जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष रामजीत यादव शामिल हुए।
इस अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजदेव यादव व्यास,सूरदास व्यास,कृष्णा राम,मोहन यादव ,सरयू यादव ,हरी यादव ,इंद्रदेव यादव ,अशोक यादव ने अपनी प्रस्तुति दी।
श्री राम छावनी धाम के अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,सचिव बृजमोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद मेहता,महासचिव नारायण मेहता,महंत सीताराम यादव,रामपति दास ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।