Type Here to Get Search Results !

Mega_Menu

जेसीबी जलाने वाले एक लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार




पुरुषोत्तम कुमार की रिर्पोट 

गोह(औरंगाबाद):- नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान गोह थाना क्षेत्र के पहड़पुरा गांव निवासी विंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई कांडों में अभियुक्त है और इसके विरुद्ध विभिन्न थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली द्वारा रफीगंज स्थित एक ईट भट्टे पर लेवी की मांग की गई थी तथा लेवी नहीं देने के कारण वहां जेसीबी को जला दिया गया था। इसके अतिरिक्त उक्त नक्सली अन्य सहयोगियों के साथ गोह, रफीगंज, बंदेया, टेकरी, कोच आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहकर ईट भट्ठा मालिक, पेट्रोल पंप मालिक तथा अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देकर लेवी वसूली करता था। इसकी गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कई बार नक्सली के घर पर छापेमारी की गई लेकिन वह हमेशा फरार हो जाता था।

इसी दौरान 17 जुलाई को सूचना मिली कि इनामी नक्सली अपने गांव पहड़पुरा में देखा गया है। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कारवाई करते हुए *गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान* एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और बलों के साथ पहड़पुरा गांव में छापेमारी की गई। वहां पहुंचने पर देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने खदेड़कर गांव से एक किलोमीटर पश्चिम बधार में उसे पकड़ लिया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम विंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी बताया।

    बताते चलें कि इससे पूर्व भी औरंगाबाद पुलिस ने एक लाख रुपये का इनामी और 17 अपराधिक कांडों में फरार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी से जुड़े नक्सली एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया था जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। पकड़े गए नक्सली की पहचान गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी चंद्रवंशी के रूप में की गई थी। यह कारवाई *पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम* के निर्देश पर *सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार* के नेतृत्व में की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

320*50