जब शिक्षक नहीं बना था तब तय हुई थी शादी
दरअसल चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड के वामदह से ही सटे केंदुआडीह निवासी पुर्णिमा कुमारी ऊर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2 वर्ष पूर्व हुई थी।दोनों एक दूसरे से 2015 से ही प्रेम करते थे। दोनों के घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। इस दौरान दोनों के मुलाकात का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच मुकेश बीते वर्ष बीएससी में शिक्षक के पद पर चयनित हो गया। वह ट्रेनिंग के बाद पिछले 6 महीने तक गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझूलिया में सहायक शिक्षा के पद पर कार्यरत था।
पूर्णिमा ने बताया की शादी लगने के एक वर्ष तक उनके और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक था ।जब से मुकेश शिक्षक के पद पर चयनित हुआ है तब से इसका रवैया बदल गया है। पिछले 5 महीना से ना फोन उठा रहा था ना ही कोई जान पहचान रखना चाह रहा था। जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे ।इसके बाद अपने घर वालों की मदद देर रात गिद्धौर बाजार में दो नंबर रोड पर किराए के मकान में रह रहे मुकेश को कमरे से निकाला गया और पंच मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुकेश की पूर्णिमा शादी कर दी गई।