Type Here to Get Search Results !

Mega_Menu

टीचर बनते हुए बेवफा सनम,एक और टीचर का पकड़ौवा विवाह


टीचर बनते हुए बेवफा सनम,एक और टीचर का पकड़ौवा विवाह

जमुई।एक और टीचर का पकड़ौवा विवाह।जी हां,बिहार के जमुई जिले में एक टीचर का गांव वालों ने पड़कर शादी करा दिया। दरअसल बीपीएससी टीचर बनने के बाद से उक्त युवक शादी से इनकार कर रहा था।इसके बाद प्रेमिका के परिजनों और गांव वालों ने युवक की पकड़ जमुई गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में शादी करा दी गई। बताया जा रहा है कि बीपीएससी टीचर का शादी कराए जाने वाली लड़की के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही बीपीएससी टीचर शादी करने से इनकार कर रहा था इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने स्थानिय ग्रामीणों की मदद से शादी की बात से इंकार कर रहे बीपीएससी टीचर का पड़ा हुआ विवाह संपन्न करवा दिया ।वहीं विवाह को देखने के लिए गिद्धौर बाजार के मंदिर परिसर में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।खबर लिखने तक शिक्षक की ओर से अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है ।

जब शिक्षक नहीं बना था तब तय हुई थी शादी

दरअसल चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड के वामदह से ही सटे केंदुआडीह निवासी पुर्णिमा कुमारी ऊर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2 वर्ष पूर्व हुई थी।दोनों एक दूसरे से 2015 से ही प्रेम करते थे। दोनों के घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। इस दौरान दोनों के मुलाकात का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच मुकेश बीते वर्ष बीएससी में शिक्षक के पद पर चयनित हो गया। वह ट्रेनिंग के बाद पिछले 6 महीने तक गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझूलिया में सहायक शिक्षा के पद पर कार्यरत था।



टीचर बनने के बाद बदला रवैया

पूर्णिमा ने बताया की शादी लगने के एक वर्ष तक उनके और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक था ।जब से मुकेश शिक्षक के पद पर चयनित हुआ है तब से इसका रवैया बदल गया है। पिछले 5 महीना से ना फोन उठा रहा था ना ही कोई जान पहचान रखना चाह रहा था। जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे ।इसके बाद अपने घर वालों की मदद देर रात गिद्धौर बाजार में दो नंबर रोड पर किराए के मकान में रह रहे मुकेश को कमरे से निकाला गया और पंच मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुकेश की पूर्णिमा शादी कर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

320*50